शादी करने जा रही अंकिता लोखंडे, वायरल हुई ये तस्वीर

बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड के गलियारों से कुछ कपल्स के नाम सामने आए हैं, जो नवंबर- दिसंबर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), दिसंबर में अपनी ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ शादी करने जा रही हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने शादी करने का फैसला कर लिया है। अंकिता और विक्की, 12-14 दिसंबर के बीच में शादी के बंधन में हमेशा के लिए बंध जाएंगे। इस खबर के सामने आने से फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई है। फैन्स अंकिता- विक्की की शादी को लेकर काफी एक्साइटिड हैं।