पौड़ी: परिवहन मंत्री ने प्रवास से लौटने के बाद कहा-“वास्तव में प्रदेश में सबसे ज्यादा पलायन पौड़ी…”
News DeskNovember 11, 2022
पौड़ी में सबसे ज्यादा पलायन है। परिवहन मंत्री एवं पौड़ी प्रभारी चंदन रामदास ने प्रवास से लौटने के बाद यह हकीकत बयां की। मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि वास्तव में प्रदेश में सबसे ज्यादा पलायन पौड़ी जिले में है।
Related Articles
मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि पौड़ी में स्वास्थ्य सुविधाएं भी लचर हैं। पौड़ी का जिला अस्पताल पीपीपी मोड में संचालित हो रहा है जो कि एक रेफरेल सेंटर बना हुआ है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की स्थिति भी अच्छी नहीं है।
आज देखो तो 500 गांवों में लोगों के घरों पर ताले लटके हुए हैं। वहां विकास के नए आयाम स्थापित करने होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने खुद देखा है कि पलायन का दंश कितना दर्दनाक है। हम पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी को यहीं रोकेंगे
उन्होंने कहा कि पौड़ी की भौगोलिक परिस्थितियां काफी विषम हैं। सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। भले ही 22 पेयजल योजनाएं बन रही हैं, लेकिन पौड़ी के लोग आज भी पानी के लिए तरस रहे हैं।
News DeskNovember 11, 2022