एलन मस्क ने दिए ट्विटर में फिर छंटनी के संकेत, अधिग्रहण के बाद आठवीं बार निकाले गए कर्मचारी

लन मस्क के स्वामित्व वाले ट्विटर ने  फिर दर्जनों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। अक्टूबर के अंत में मस्क के सोशल नेटवर्क का अधिग्रहण करने के बाद यह छंटनी का कम से कम आठवां दौर है।

अमेरिकी प्रौद्योगिकी केंद्रित प्रकाशन की रिपोर्ट में रविवार तड़के मामले की सीधी जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कहा गया कि नौकरियों में कटौती से इंजीनियरिंग के कई टीम प्रभावित हुए हैं।

विज्ञापन प्रौद्योगिकी, मुख्य ट्विटर ऐप के साथ-साथ ट्विटर के सिस्टम का संचालन बनाए रखने वाले तकनीकी बुनियादी ढांचे पर काम करने वाले कर्मी शामिल हैं।यह कदम एलन मस्क की ओर से 44 बिलियन डॉलर में कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद उठाया गया था।

बताया जा रहा है कि नौकरियों नवीनतम में कटौती का उद्देश्य मस्क के अधिग्रहण के बाद राजस्व में गिरावट की भरपाई करना है। कंपनी के कर्मचारियों में लगभग 70% प्रतिशत की कटौती हो गई है और यह अब लगभग 2,000 हो गया है।

Related Articles

Back to top button