OnePlus Nord 3 को लांच करने की हो रही तैयारी, ये होगा मार्किट का संभव मूल्य

वनप्लस अपने प्रीमियम फोन OnePlus 11 और OnePlus 11R लॉन्च करने के बाद Nord Series के नए हैंडसेट OnePlus Nord 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

फोन की लॉन्चिंग से पहले ही उसके स्पेसिफिकेशन्स लीक चुके हैं. इस बीच एक नई मीडिया रिपोर्ट आई है, जिसमें डिवाइस की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस नॉर्ड 3 मिड-जून या जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. कंपनी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है.

वनप्लस नॉर्ड 3 में 6.72 इंच बड़ी AMOLED डिस्प्ले हो सकती है जो फुलएचडी+ रेजोलूशन के साथ आएगी. बता दें कि वनप्लस नॉर्ड सीरीज का पिछला फोन वनप्लस नॉर्ड 2 भी जुलाई 2021 में पेश किया गया था.

वनप्लस नॉर्ड 3 में 6.72 इंच बड़ी AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो फुलएचडी+ रेजोलूशन के साथ आएगी. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है. अपकमिंग स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस होगा.

वनप्लस नॉर्ड 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस हो सकती है.

Related Articles

Back to top button