“भारत अपने देश में अलग टीम है. वे हर जगह काफी अच्छी टीम हैं”: गांगुली

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस सीरीज में चोटी के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अर्धशतक नहीं बनाया है.
इस पर गांगुली ने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता. ये बहुत कड़े विकेट हैं. मैंने पहले दो टेस्ट में देखा और यह आसान नहीं है. अश्विन, जडेजा, लियोन और नए खिलाड़ी टॉड मर्फी को खेलना, यह कभी भी आसान नहीं होता क्योंकि कुछ गेंद काफी टर्न करती हैं.

उन्होंने कहा, ‘भारत अपने देश में अलग टीम है. वे हर जगह काफी अच्छी टीम हैं लेकिन भारत में उन्हें हराना काफी कठिन है. जब गेंद स्पिन लेने लगती है तो वे किसी भी अन्य टीम से बेहतर हैं.’

उन्होंने कहा, ‘समस्या यह है कि हम इस ऑस्ट्रेलियाई टीम की अतीत की टीमों से तुलना करते रहते हैं और यह समान नहीं है. आपके पास मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, रिकी पोंटिंग, स्टीव और मार्क वॉ, (एडम) गिलक्रिस्ट नहीं हैं. आपके पास उस स्तर के खिलाड़ी नहीं हैं.’

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हम ऑस्ट्रेलियाई टीमों के साथ यह गलती करते हैं कि हमें लगता है कि वे स्टीव वॉ की ऑस्ट्रेलियाई टीम है लेकिन ऐसा नहीं है. अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग खिलाड़ियों की अलग-अलग परीक्षा होती है.’

Related Articles

Back to top button