अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में आज देखने को मिली गिरावट
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 709.96 (1.16%) अंकों की बढ़त के साथ 61,764.25 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 195.40 (1.08%) अंक उछलकर 18,264.40 अंकों पर बंद हुआ।
अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस के शेयरों में यह तेज गिरावट ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर एमएससीआई (MSCI) के एक फैसले की वजह से आई है। MSCI ने इस महीने के अपने इंडेक्स रिव्यू में इन दोनों कंपनियों का फ्री फ्लोट घटा दिया है। MSCI ने कहा है कि अब अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन का फ्री फ्लोट क्रमशः 14 और 10 पर्सेंट हो गया है, जो कि पहले 25 पर्सेंट था।
सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान टाटा मोटर्स के शेयरों में जहां पांच प्रतिशत का उछाल आया वहीं अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 81.80 रुपये (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ।