हिट होती नजर आ रही है ‘द केरल स्टोरी’, इस राज्य में रोकी गई फिल्म की स्क्रीनिंग
थिएटर्स में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) शुरुआत से ही विवादों में बनी हुई है. अदा शर्मा की इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है.
मामला कोर्ट तक पहुंचने के बावजूद फिल्म को लेकर मचा हंगामा ठंडा होने के नाम नहीं ले रहा है. इन सबके बीच अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म को एक और बड़ा झटका लगा है.
तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने बीते रविवार को ऐलान किया कि पूरे राज्य में रविवार से फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी जाएगी. इस बड़े ऐलान के पीछे की वजह बताते हुए एसोसिएशन ने कहा कि फिल्म राज्य की कानून व्यवस्था के लिए खतरा हो सकती है.
साथ ही फिल्म को तमिलनाडु में कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. स्क्रीनिंग रोकने के पीछे एक वजह बतायी गई है. राज्य में कई राजनीतिक संगठनों ने थिएटर के मालिकों को धमकी भी दी है कि अगर किसी भी थिएटर में ये फिल्म दिखाई जाती है तो उसे तुरंत बंद करा दिया जाएगा. तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टियां इस फिल्म की स्क्रीनिंग के खिलाफ प्रदर्शन भी कर चुकी हैं.