गूगल सर्च चीजों को खोजने का तरीका बदल देगा, होने जा रहा सर्च इंजन में बड़ा बदलाव
टेक कंपनी गूगल अपने लोकप्रिय सर्च इंजन को नए बदलावों के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। गूगल सर्च में हुए इस बदलाव को कई मायनों में खास माना जा रहा है।
सालों से हर यूजर के काम आने वाले लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल में पहली बार एक नया बदलाव होने जा रहा है।गूगल सर्च में नए बदलाव से यूजर के सर्च स्टाइल में बदलाव आएगा।
दरअसल इन दिनों नई AI तकनीक को लेकर यूजर्स में काफी क्रेज है। यह नई तकनीक हर दूसरे यूजर को लुभा रही है। गूगल अपने सर्च इंजन को भी यूजर्स की पसंद के हिसाब से मॉडिफाई करने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमेज से जुड़े सर्च मॉडल और दूसरे टैब में बदलाव कर सर्च एक्सपीरियंस को ज्यादा ह्यूमन, पर्सनल और विजुअल बनाया जा सकता है।
दरअसल इसका सर्च इंजन गूगल के लिए बेहद खास है। यह कंपनी के लिए कमाई का जरिया रहा है। पिछले साल की ही बात करें तो कंपनी ने करीब 162 अरब डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया था। सालों से यूजर्स की जरूरत और पसंद रहा यह इंजन अब भी सुरक्षित था।