अगले महीने से दिल्ली और उत्तराखंड के बीच वंदे भारत का परिचालन होगा शुरू
देश में फिलहाल 15 वंदे भारत का परिचालन किया जा रहा है. अब जल्द ही एक और रूट पर वंदे भारत चलनी शुरू हो जाएगी. खबरों के मुताबिक, अगले महीने से दिल्ली और उत्तराखंड के देहरादून के बीच वंदे भारत का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.
वंदे भारत के शुरू हो जाने से लोगों को पॉपुलर हॉलीडे डेस्टिनेशंस पर पहुंचने के लिए एक लग्जरी ट्रेन मिल जाएगी. साथ ही तीर्थ स्थलों की ओर जाने वाले लोग भी इस ट्रेन का आनंद ले सकेंगे.
उनका ट्रैवल टाइम थोड़ा ज्यादा है. वंदे भारत के चालू हो जाने से यह सफर कम समय में पूरा किया जा सकेगा. दिल्ली-देहरादून का सफर 315 किलोमीटर का है. जिसे पूरा करने में वंदे भारत करीब 5 घंटे का समय लेगी. इस बीच यह कुछ ही बड़े स्टेशनों पर रुकेगी.
ट्रेन कहां-कहां रुकेगी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. कयास लग रहे हैं कि कुछ बड़े स्टेशनों पर इसका स्टॉप होगा. यह ट्रेन दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तराखंड पहुंचेगी.