पंजाब किंग्स के युवा बैटर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली थी ताबड़तोड़ पारी, नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
पंजाब किंग्स के युवा बैटर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुश्किल समय में बेहतरीन पारी खेलकर ना सिर्फ टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया बल्कि शानदार जीत भी दिलाई. इस मुकाबले से पहले प्रभसिमरन सिंह के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं हो रही .
दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के बैटर सूर्यकुमार यादव ने भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था लेकिन हमें यदि इन दोनों में से किसी एक को मई के दूसरे सप्ताह का ‘प्लेयर ऑफ द वीक’ चुनना हो तो वह प्रभसिमरन सिंह ही होंगे. शतक के अलावा भी इसकी कई वजह हैं.
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का 59वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया.
पंजाब किंग्स की ओर से पारी की शुरुआत प्रभसिमरन सिंह और कप्तान शिखर धवन ने की. कुल स्कोर में अभी 10 रन जुड़े ही थे कि धवन साथी ओपनर प्रभसिमरन का साथ छोड़कर चले गए. इसके बाद पंजाब किंग्स का विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा.