इस्राइल और फलस्तीनी चरमपंथियों के बीच जारी हिंसा के बीच लागू हुआ संघर्ष विराम
इस्राइल और फलस्तीनी चरमपंथियों के बीच पांच दिन तक चली हिंसा के बाद को गाजा पट्टी में दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम लागू होता प्रतीत हुआ। हिंसा में फलस्तीन के 33 और इस्राइल के दो लोगों की मौत हो चुकी है।
ताजा हिंसा बीते मंगलवार को शुरू हुई थी, जब इस्राइली विमानों ने इस्लामिक जिहाद के तीन शीर्ष कमांडरों को मार गिराया था। हमला गाजा से दागे गए रॉकेट की जवाबी कार्रवाई था। इसके बाद से दोनों पक्षों में हिंसा जारी थी, मिस्र की मदद से शनिवार देर रात संघर्ष विराम समझौता हुआ।
पश्चिम बुर्किना फासो के योउलोउ गांव में संदिग्ध इस्लामिक चरमपंथियों ने खेत में काम कर रहे किसानों पर हमला कर दिया। इसमें 33 किसान मारे गए। प्रांतीय गवर्नर ने इसे कायराना व बर्बर हमला बताया है। गवर्नर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है.
थाइलैंड के आम चुनावों के रुझानों में प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा की सरकार की विदाई लगभग तय दिख रही है। मतगणना फिलहाल जारी है। प्रयुथ ने वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद संभाला था और नौ साल बाद अब सत्ता विपक्षी दल को हासिल होती नजर आ रही है।