बिहार के 21 जिलों के 31 शहरों में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां हुई शुरू, इस दिन होंगे इलेक्शन
बिहार के 21 जिलों के 31 शहरों में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारिया जोरों पर है। 21 जिलों के 31 नगर निकाय चुनाव के तहत मधुबनी और सहरसा के नगर निगम के भी चुनाव होंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी इलाकों में आम चुनाव के मद्देनज़र कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।संबंधित निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दिया गया है। प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल भी कर भी कर दिया है।
आम चुनाव के मद्देनज़र संबंधिता जिलो के जिला अधिकारी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। 17 मई तक सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
नामांकन वापस लेने के लिए 21 मई से 23 मई तय किया गया है। 24 मई को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन कर सूची जारी की जाएगी। 9 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।