Shah Rukh Khan पर जब इस डायरेक्टर ने लगाईं थी कपड़ों को लेकर पाबंदी, सामने आई सच्चाई
शाहरुख खान की साल 1997 में आई फिल्म में ‘परदेस’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. इस फिल्म में शाहरूख खान और महिमा चौधरी की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था.
फिल्म की कहानी, किरदार और गानों ने भी लोगों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कामयाबी भी हासिल की थी. लेकिन सुभाष घई ने इस फिल्म में काम करने के लिए शाहरुख को एक ऐसी सलाह दी थी .
सुभाष घई जब फिल्म “परदेस” के लिए काम कर रहे थे तो उन्होंने इस फिल्म के हर किरदार के लिए काफी मेहनत की थी. वह इस फिल्म को पूरी तरह अपने विजन के हिसाब से बनाना चाहते थे. यही वजह थी कि महिमा चौधरी के किरदार के लिए भी उन्होंने कम से कम 3000 लड़कियों का ऑडिशन लिया था.
इस फिल्म में शाहरुख को किसी सुपरस्टार की तरह नहीं पेश करना चाहते थे. बल्कि उन्होंने तो शाहरुख के अर्जुन वाले किरदार के लिए कुछ अलग ही सोच कर रखा था. शाहरुख ने भी सुभाष घई की बातों पर अम्ल किया और अपने किरदार से इतिहास रच डाला.