वॉट्सऐप पर छुपाना चाहते हैं अपनी प्राइवेट फोटो तो जरुर जानिए ये जबर्दस्त ट्रिक
वॉट्सऐप एक ऐसा ऐप है जो आज के समय में हर किसी के फोन में डाउनलोड रहता है. इसके होने से काफी आसानी हो गई है. वॉट्सऐप के आने से हर कोई रास्ता चलते कहीं से भी लाइव लोकेशन भेज सकता है, फोटो और वीडियो भी भेज सकता है.
ऐसे में ये डर बना रहता है कि कहीं पर्सनल फोटोज़ किसी और के हाथ न लग जाए. तो बता दें कि आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि आप अपने चैट में आई फोटोज़ को गैलरी में सेव होने से रोक सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे…
इसके लिए सबसे पहले WhatsApp ओपेन कर लें. फिर More Options पर जाएं. अब Settings पर जाकर Chats सेलेक्ट करें. यहां आपको Media Visibility का ऑप्शन आएगा, उसे आपको Off करना होगा. इसके बाद कोई भी फोटो गैलरी में सेव नहीं होगी, और वह वॉट्सऐप पर ही छुपी रह जाएगी.
किसी एक चैट या ग्रुप की मीडिया को भी कर सकते हैं ऑफ: इसके लिए आपको सबसे पहले कोई चैट या ग्रुप खोलना होगा. अब More Options पर जाएं, फिर View Contact या Group Info पर जाएं. अब Media Visibility पर जाएं, फिर No सेलेक्ट करें, और OK पर टैप करें.