नाखूनो को स्वस्थ रखने के लिए रोज इस ऑइल से करें मालिश
आज का दौर ऐसा है की हर महिला व युवक स्मार्ट लगना चाहता है,आम लाइफ हो या ऑफिस की लाइफ, बात करते समय लोगो का ध्यान आपके हाथों पर जरूर जाता है, अगर आपके नाख़ून गंदे लगेगे तो इमेज ख़राब होती है,
इससे बचने के लिए अगर आप ये उपाय पर ध्यान देंगे तो आपकी ये परेशानी ख़त्म हो सकती है आप भी अपनी स्मार्टनेस को दिखा सकते हैं , जैसे आप अपने चेहरे की सुन्दरता बनाये रखते हैं उसी प्रकार आप अपने हाथ, पैरों की सुन्दरता का भी ध्यान रखना चाहिए|
- नाखूनो को स्वस्थ रखने के लिए रोज थोडा समय निकाल कर जैतून और नारियल के तेल से मालिश करें | इससे आपके रहेंगे|
- नाखूनो को शेप देते वक़्त ध्यान रखे गलत तरीका अपनाने से नाखूनो की की शेप ख़राब होती है| इसलिए सही तरीके से काटें|
- घर में घरेलु काम करते समय दस्तानो जरूर पहने, जैसे बर्तन धोते समय, बगीचे में काम करते समय व अन्य साफ़ सफाई करते समय
- अपने हाथों को थोड़ी – थोड़ी देर में साफ़ पानी से साफ़ करते रहे और क्रीम लगाये उसका ये फायदा होगा की आपके हाथ और पैरों के नाख़ून मुलायम बने रहेंगे