एलआईसी ने बेचीं एनएमडीसी में दो फीसदी हिस्सेदारी, 649 करोड़ रुपये में बेचे शेयर
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) में अपनी दो फीसदी हिस्सेदारी करीब 649 करोड़ रुपये में बेच दी है। एलआईसी ने शेयर बाजार को उसने खुले बाजार में लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी के अपने 6.06 करोड़ शेयरों को बेच दिया है, जो 2.07 फीसदी के बराबर है।
एनएमडीसी के शेयरों की यह बिक्री 14 मार्च से 20 जून के दौरान की है। एनएमडीसी के शेयरों की यह बिक्री 107.59 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई है, जिससे एलआईसी को करीब 649 करोड़ रुपये मिलेंगे। एनएमडीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर अब 9.62 फीसदी रह गई है।
एक साल में एलआईसी का शेयर एक बार भी 949 रुपये के निर्गम मूल्य से आगे नहीं निकल पाया है। आज एलआईसी का बाजार पूंजीकरण घटकर 3,60,588.12 करोड़ रुपये पर आ गया, सूचीबद्धता के दिन इसका मूल्यांकन करीब 5.54 लाख करोड़ रुपये था। बाजार मूल्यांकन के लिहाज से अब एलआईसी पांचवें से 13वें स्थान पर खिसक चुकी है।