शार्टकट कीज का सबसे अहम रोल, क्या होता है किस शॉर्टकट का काम…
हम सब रोजमर्रा के जीवन में कंप्यूटर का इस्तेमाल अलग-अलग कामों के लिए करते हैं. कंप्यूटर का सबसे बड़ा फायदा है कि यह हर काम को आसान बना देता है.
इसमें सबसे अहम रोल हो जाता है शार्टकट कीज का. विंडोज में कीबोर्ड पर कई ऐसी शॉर्टकट कीज होती है जिनके उपयोग से मुश्किल काम एक क्लिक में हो जाते हैं. लेकिन अधिकतर लोगों को कई काम की शॉर्टकट कीज नहीं पता होती हैं, इसिलिए हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि Ctrl के साथ A से लेकर Z तक की शॉर्टकट कीज से क्या-क्या होता है.
क्या होता है किस शॉर्टकट का काम
Ctrl+A: इससे पेज पर मौजूद सारा कंटेंट एक साथ कॉपी हो जाता है.
Ctrl+B: इससे सेलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट बोल्ड यानी मोटे और गहरे रंग में हो जाता है.
Ctrl+C: इससे सेलेक्ट किया हुआ कंटेंट कॉपी हो जाता है.
Ctrl+D: इससे सेलेक्ट की हुई फाइल डिलीट हो जाती है. वहीं ब्राउजर में इसकी मदद से डायरेक्ट बुकमार्क एड किया जा सकता है.
Ctrl+E: इससे टेक्स्ट पेज के सेंटर पर आ जाता है.
Ctrl+F: इससे पेज पर किसी भी शब्द अथवा वाक्य को ढ़ूंढ़ा जा सकता है.
Ctrl+G: इससे किसी भी स्पेसिफिक पेज पर जाया जा सकता है.
Ctrl+H: इससे सेलेक्टेड टेक्स्ट को दूसरे टेक्स्ट से बदला जा सकता है.
Ctrl+I: इससे सेलेक्टेड टेक्स्ट इटैलिक में हो जाता है.
Ctrl+J: इससे टेक्स्ट को जस्टिफाई किया जा सकता है, यानी दोनों तरफ टेक्स्ट के एज एक समान हों.
Ctrl+K: इससे टेक्स्ट में हाइपरलिंक इंसर्ट की जा सकती है.
Ctrl+L: इससे टेक्स्ट लेफ्ट में अलाइन हो जाता है.
Ctrl+M: इससे पैराग्राफ के टेक्स्ट को लेफ्ट में किया जा सकता है.
Ctrl+N: इससे नया डॉक्यूमेंट, फाइल या विंडो ओपेन की जा सकती है.
Ctrl+O: इससे मौजूदा डॉक्यूमेंट ओपेन किया जा सकता है.
Ctrl+P: इससे डाक्यूमेंट प्रिंट किया जा सकता है.
Ctrl+Q: इससे पैराग्राफ का फॉर्मेट हटाया जाता है.
Ctrl+R: इससे टेक्स्ट राइट में अलाइन किया जा सकता है.
Ctrl+S: इससे डॉक्यूमेंट या फाइल सेव की जा सकती है.
Ctrl+T: इससे नयी टैब खोला जा सकता है.
Ctrl+U: इससे सेलेक्टेड टेक्स्ट अंडरलाइन हो जाता है.
Ctrl+V: इससे कॉपी किया हुआ टेक्स्ट पेस्ट किया जा सकता है.
Ctrl+W: इससे खुला हुआ टैब बंद किया जा सकता है.
Ctrl+X: इससे टेक्स्ट कट किया जा सकता है.
Ctrl+Y: इससे कोई एक्शन रीडू कर सकते हैं, यानी उसे दोहरा सकते हैं.
Ctrl+z: इससे किसी एक्शन को अनडू कर सकते हैं, यानी अंतिम एक्शन से पहले की स्थिति में जा सकते हैं.