आरटीआई में खुलासा,सूचना आयोग (सीआईसी) में सूचना आयुक्तों के पदों के लिए 256 आवेदन.
केंद्र सरकार को केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) में सूचना आयुक्तों के पदों के लिए 256 आवेदन मिले हैं। सीआईसी में पहले से ही आधे पद खाली हैं और अभी कार्यरत ज्यादातर आयुक्त इस साल नवंबर के अंत तक सेवानिवृत्त होने वाले हैं। यह खुलासा एक सूचना के अधिकार (आरटीआई) आवेदन में मिले जवाब से हुई है।
केंद्रीय सूचना आयोग केंद्र सरकार से संबंधित आरटीआई मामलों में सर्वोच्च अपीलीय प्राधिकरण है। आयोग में कुल 11 पद हैं, जिसमें से एक मुख्य सूचना आयुक्त और 10 सूचना आयुक्त हैं, लेकिन मौजूदा समय में आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त और चार सूचना आयुक्त ही कार्यरत हैं। इस तरह आयोग में छह पद खाली हैं।
इनका कार्यकाल हो रहा समाप्त
मुख्य सूचना आयुक्त वाईके सिन्हा का कार्यकाल 3 अक्तूबर को खत्म हो रहा है, जबकि अन्य सूचना आयुक्तों सुरेश चंद्र, उदय माहुरकर, हीरालाल सामरिया और सरोज पुनहानी नवंबर में सेवानिवृत्त होंगे। आरटीआई कार्यकर्ता कमोडोर लोकेश बत्रा (सेवानिवृत्त) के आवेदन के जवाब में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने कहा कि छह सूचना आयुक्तों के पदों के लिए 20 दिसंबर, 2022 के विज्ञापन के तहत 256 आवेदन मिले।