‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ जन्माष्टमी पर भेजें ये शुभकामना संदेश…
आज यानी 6 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। देवकीनंदन कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस वर्ष 6 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 37 मिनट से भाद्रपद कृष्णपक्ष अष्टमी तिथि का प्रारंभ हो रहा है और समापन 7 सितंबर को शाम 4 बजकर 14 मिनट पर है। प्रतिवर्ष की तरह दो दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है।
जन्माष्टमी की तिथि को लेकर संशय न रखें। आज रात लड्डू गोपाल का जन्म और पूजा कर सकते हैं। वहीं जन्माष्टमी के पावन मौके पर परिवार, दोस्तों और करीबियों को शुभकामना संदेश भेजकर लड्डू गोपाल का जन्म उत्साह से मना सकते हैं। यहां लड्डू गोपाल के कुछ भजन और श्लोक दिए जा रहे हैं, जिसे कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्रियजनों को भेज शुभकामनाएं दी जा सकती हैं।
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!