कच्चे तेल के दाम में उछाल, लखनऊ से लेकर जयपुर तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी किए जाते हैं. आज की बात करें तो कुछ सिटी में फ्यूल रेट में बढ़ोतरी हुई है तो कुछ जगह पर कीमत कम भी हुई हैं.

वहीं कच्चे तेल की बात करें तो इसमें बढ़त का सिलसिला जारी है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में मंगलवार को 1.02 फीसदी की भारी तेजी देखी जा रही है यह 92.41 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) के दाम में 0.33 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 94.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

चार महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम-

कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है.
नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है.
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है.
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर बिक रहा है.
किन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम-

लखनऊ- पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 96.47 रुपये, डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 89.66 रुपये लीटर
अजमेर- पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 108.17 रुपये, डीजल 9 पैसे महंगा होकर 93.44 रुपये लीटर
आगरा- पेट्रोल 25 पैसे सस्ता होकर 96.38 रुपये, डीजल 25 पैसे सस्ता होकर 89.55 रुपये लीटर
अलीगढ़- पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 96.70 रुपये, डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 89.85 रुपये लीटर
जयपुर- पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 108.48 रुपये, डीजल 11 पैसे सस्ता होकर 93.72 रुपये लीटर
गुरुग्राम- पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 96.89 रुपये, डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये लीटर
शहरों के हिसाब से चेक करें नए रेट्स-

तेल कंपनियां ग्राहकों को केवल एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल के नए दाम को चेक करने की सुविधा देती है. इंडियन ऑयल के कस्टमर दाम पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर भेज दें. बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर नई कीमत पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसके बाद कुछ ही मिनटों में कंपनी आपको ताजा रेट का एसएमएस भेज देगी.

Related Articles

Back to top button