पर्यटन से जुड़ी सभी इकाइयों की स्वच्छता रेटिंग करने की तैयारी
सरकार पर्यटन से संबंधित सभी इकाइयों का स्वच्छता के आधार पर रेटिंग करने की सोच रही है और इसके लिए एक प्रारूप भी बनाया जा रहा है। पर्यटन सचिव वी विद्यावती ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
विद्यावती ने भारतीय उद्योग परिसंघ की तरफ से आयोजित पर्यटन सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा कि स्वच्छता रेटिंग के प्रारूप पर काम चल रहा है। यह जिंदगी के लिए पर्यटन के सिद्धांत पर आधारित है।
उन्होंने कहा, स्वच्छता रेटिंग प्रारूप सभी छोटी एवं बड़ी इकाइयों के लिए है। जो इकाइयां साफ-सफाई रखेंगी और अपने आसपास स्वच्छता रखेंगी, उन्हें कचरा निपटान प्रणाली जैसे कई पैमानों पर आंका जाएगा। हालांकि अभी इस रेटिंग पर काम चल रहा है और इस संबंध में पर्यटन मंत्रालय विभिन्न विभागों एवं संबंधित पक्षों के साथ सलाह-मशविरा कर रहा है। पर्यटन सचिव ने कहा कि बहु-प्रतीक्षित पर्यटन नीति पर सरकार काम कर रही है और इसे बदलती जरूरतों के मुताबिक ढालने की तैयारी है।