कहीं आपके आधार का भी तो नहीं हुआ गलत इस्तेमाल? एक क्लिक में चेक कर सकते हैं हिस्ट्री…
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई भारत के नागरिकों को आधार कार्ड जारी करता है। आज के समय में इसकी बहुत जरूरत पड़ती है। अगर आपको बैंक में खाता खुलवाना है, लोन लेना है या ई-केवाईसी जैसे अन्य काम करवाने हैं, तो आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। वहीं, इसमें कार्डधारक की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप अपने आधार कार्ड को संभालकर रखें, लेकिन शायद आप ये नहीं जानते कि कई बार आपकी बिना जानकारी के इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है? और अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके आधार का कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है, तो आप हिस्ट्री चेक करके ये जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं हिस्ट्री चेक करने का तरीका क्या है..
स्टेप 1
अगर आपको भी अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक करनी है, तो आप कर सकते हैं
इसके लिए आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना है
स्टेप 2
आप जैसे ही पोर्टल पर जाएंगे, तो आपको यहां पर ‘माय आधार’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है
इसके बाद आपको ‘आधार प्रमाणीकरण इतिहास’ वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है
फिर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है
स्टेप 3
अब स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को भरें
फिर ओटीपी सत्यापन वाले विकल्प पर क्लिक करें
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक नंबर) पर एक ओटीपी आएगा
स्टेप 4
अब ओटीपी को यहां दर्ज कर दें
इसके बाद आपके सामने एक टैब खुलेगा, जहां आपको वो तारीख भरनी है जिस दिन की आपको अपने आधार की हिस्ट्री चेक करनी है
फिर आप जान पाएंगे कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है, आप इस जानकारी को डाउनलोड भी कर सकते हैं।