एनिमल और सैम बहादुर के क्लैश पर बोले विकी- मैं रणबीर की फिल्म के लिए उतना…
बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा क्लैश होने वाला है। विकी कौशल की ‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर के दिन रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से टकराने वाली हैं। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि इस क्लैश की वजह से दोनों फिल्मों के बिजनेस पर असर पड़ेगा। वहीं जब विकी कौशल से इस क्लैश के बारे में बात की गई तब उन्होंने बड़ा ही डिप्लोमेटिक जवाब दिया। विकी ने ये भी बताया कि दोनों फिल्मों में से कौन-सी फिल्म ज्यादा कमाई करेगी। पढ़िए क्या बोले विकी कौशल।
बॉक्स ऑफिस क्लैश को क्रिकेट का उदाहरण देकर समझाया
विकी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जब एक ही टीम के दो सलामी बल्लेबाज क्रीज पर उतरते हैं तब आप यह नहीं कहते हैं कि दो बल्लेबाज आपस में भिड़ रहे हैं। क्योंकि वे दोनों एक ही टीम के लिए खेल रहे होते हैं। हम भी यहां हिंदी सिनेमा के लिए खेल रहे हैं। हां, ये हो सकता है कि दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों में से कोई एक खिलाड़ी चौके और छक्के लगाएगा, वहीं दूसरा एक या दो रन लेकर स्ट्राइक बना रहेगा।” जब विकी से पूछा गया कि दोनों फिल्मों में से कौन-सी फिल्म सिंगल लेगी और कौन-सी फिल्म चौके-छक्के मारेगी तब विकी ने कहा, ‘ये तो दर्शक तय करेंगे।’
एनिमल के बारे में ये क्या बोल गए विकी कौशल?
गौरतलब है कि विकी कौशल की ‘सैम बहादुर’ सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली है। जबकि रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी आएगी। एक तरफ, ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ‘एनिमल’ की वजह से ‘सैम बहादुर’ के बिजनेस पर काफी असर पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ विकी का कहना है कि ‘अगर दर्शक फिल्मों से जुड़ते हैं तो दोनों फिल्में चलेंगी। मैं ‘एनिमल’ के लिए उतना ही उत्साहित हूं जितना कोई और। यह दर्शकों के लिए बहुत अच्छा दिन होना चाहिए। हम आपके लिए फिल्में बनाते हैं। एक-दूसरे के लिए नहीं।’