पीएम मोदी के साथ ओमान के सुल्तान की द्विपक्षीय वार्ता, विनय क्वात्रा ने दिया बातचीत का पूरा विवरण
ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक (Haitham Bin Tarik) भारत के तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर है। सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में ओमान के सुल्तान का औपचारिक रूप से स्वागत किया गया। सुल्तान हैथम बिन तारिक के भारत दौरे पर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओमान के सुल्तान के बीच हुए वार्ता का संक्षिप्त विवरण दिया है।
विदेश सचिव ने कहा, ‘पीएम मोदी ने ओमान के सुल्तान के साथ वार्ता समाप्त की। वह भारत के दौरे पर है, उनके साथ डिप्टी पीएम के प्रतिनिधिमंडल, सात कैबिनेट मंत्री और उपमंत्री आए हैं। पिछले 26 वर्षों में यह ओमान के सुल्तान का पहला भारत दौरा है।’
पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान के सुल्तान से बातचीत की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच सुरक्षा, रक्षा, व्यापार और अर्धव्यवस्था पर द्विपक्षीय वार्ता हुई। ओमान के सुल्तान शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे। यह उनका पहला भारतीय दौरा है। ओमान के सुल्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक दिन बताया है। उन्होंने कहा, ’26 साल बाद ओमान के सुल्तान ने भारत का दौरा किया, यह दोनों देशों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। मैं पूरे भारतवासियों की तरफ से उनका स्वागत करता हूं।’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्तों की समीक्षा की। उन्होंने कहा, ‘दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक, सुरक्षा, रक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक क्षेत्रों में बातचीत हुई। इस्राइल-हमास के युद्ध के कारण उत्पन्न स्थिति पर भी दोनों नेताओं के बीच बात हुई।’
सुल्तान ने यात्रा के पहले दिन विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों देशों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बता दें कि इसी साल विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ओमान दौरे पर गए थे। 18-19 अक्तूबर के उनके दौरे के बाद सुल्तान भारत दौरे पर पहुंचे हैं।
भारत-ओमान के बीच यूपीआई के उपयोग पर विदेश सचिव ने कही ये बात
भारत और ओमान के बीच डिजिटल भुगतान की संभावना पर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा है कि यूपीआई का उपयोग करने के बारे में दोनों देशों के बीच चर्चा चल रही है। डिजिटल बुनियादी ढांचे के संदर्भ में भारतीय स्टैक के कई ऐसे तत्व हैं तो वित्तीय समावेशन और वित्तीय प्रौद्योगिकी भुगतान प्रणाली का उपयोग करने में ओमानी प्राथमिकताओं के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। क्वात्रा ने कहा कि चर्चा का एक अन्य तत्व जहां हम आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे, रुपये में व्यापार की संभावना है जो दोनों देशों के बीच काम कर सकता है लेकिन यह बातचीत अभी प्रारंभिक चरण में है।