नए साल में शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, बदलेगा ट्रेडिंग का तरीका
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। नए साल में शनिवार के दिन भी स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग होगी। आमतौर पर शेयर बाजार में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है लेकिन साल 2024 के जनवरी महीने में शनिवार के दिन बाजार में ट्रेडिंग होने वाली है।
दरअसल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच करने के लिए 2 विशेष लाइव सेशन आयोजित किए हैं। यह लाइव सेशन 20 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। इस दिन शनिवार है। इसमें पहला सेशन सुबह 9:15 बजे से शुरू होगा। यह सुबह 10 बजे समाप्त होगा। वहीं दूसरा सेशन सुबह 11:30 बजे शुरू होकर दोपहर में 12:30 बजे बंद होगा।
इस वजह से किया जा रहा लाइव सेशन
नए साल में इस ट्रेडिंग सेशन के जरिए स्टॉक एक्सचेंज डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट का ट्रायल किया जाएगा। इसका मकसद विषम परिस्थितियों में बिना किसी रुकावट या बाधा के ट्रेडिंग जारी रखना है। किसी साइबर अटैक, सर्वर क्रैश या अन्य विषम परिस्थितियों में ट्रेडिंग डिजास्टर रिकववरी साइट पर की जा सकेगी। इससे मार्केट और निवेशकों में स्थिरता बनी रहेगी।
सर्कुलर जारी
एनएसई से इस बारे में एक सर्कुलर भी जारी किया गया है। इसमें ट्रेडिंग सेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। सर्कुलर के मुताबिक, सुबह 9 बजे से 9 बजकर 8 मिनट तक प्री ओपन सेशन होगा। इसके बाद सामान्य बाजार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर खुलेगा। यह 10 बजे बंद हो जाएगा। इस दौरान ट्रेडिंग प्राइमरी वेबसाइट पर होगी। इसके बाद दूसरा विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन डीआर साइट पर होगा। इस दूसरे विशेष लाइव सेशन में, प्री ओपन सेशन सुबह 11 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा। यह सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर बंद होगा। सामान्य बाजार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर खुलेगा। यह दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर बंद होगा। वहीं प्री क्लोजिंग सेशन दोपहर 12:40 बजे से 12:50 बजे तक होगा।