सोने और चांदी की कीमतों में 200 रुपये का उछाल, जानें कैसी रही सर्राफा बाजार की चाल
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 200 रुपए की बढ़त के साथ 76,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ”विदेशों में सोने की कीमतों में मजबूती के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 200 रुपये की तेजी के साथ 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है।” अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 13 डॉलर की तेजी के साथ 2,031 डॉलर प्रति औंस हो गया।
परमार ने कहा कि अमेरिका के मिले-जुले आर्थिक आंकड़ों के बाद सोने की कीमतों में तेजी आई, जिससे डॉलर थोड़ा नीचे चला गया, जबकि जोखिम धारणा अब भी दृढ़ बनी हुई है। वैश्विक बाजारों में चांदी का भाव भी मामूली तेजी के साथ 22.99 डॉलर प्रति औंस हो गया परमार ने कहा कि व्यापारियों का मानना है कि पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक चिंताओं और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से मौद्रिक नीति ब्याज दर में कटौती में देरी की संभावना के बीच निकट भविष्य में सोने में तेजी आ सकती है।