आज मालदा से शुरू हुई राहुल की यात्रा, मुर्शिदाबाद में बीड़ी श्रमिकों से की मुलाकात
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज पश्चिम बंगाल के मालदा से अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू कर दी है। यहां राहुल से मिलने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं। बता दें कि इससे पहले बुधवार को मालदा में ही राहुल की कार दुर्घटाग्रस्त हो गई थी।
राहुल ने मालदा से शुरू की यात्रा
इस हादसे में पहले कांग्रेस ने राहुल गांधी की वाहन पर पथराव का दावा किया था, लेकिन बाद में बताया कि एक महिला के वाहन के सामने आ जाने के कारण अचानक ब्रेक लगने से राहुल गांधी की कार का पिछला शीशा टूट गया। हालांकि, बंगाल की मुख्यमंत्री ने बताया कि यह उन्होंने इस हादसे की जानकारी ली है, यह घटना मालदा का नहीं बल्कि कटिहार का है। इस हादसे के बाद गुरुवार को क बार फिर राहुल गांधी ने अपनी यात्रा शुरू की।
मुर्शिदाबाद में बीड़ी श्रमिकों से राहुल ने की मुलाकात
मालदा से होते हुए राहुल का काफिला मुर्शिदाबाद पहुंचा। इस जिले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीड़ी श्रमिकों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल श्रमिकों को श्रमिकों के साथ बैठकर कुछ देर बातचीत करते हुए भी देखा गया। मालदा और मुर्शिदाबाद दोनों ही जिलों को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है।