‘सीएम ऑफिस गुंडों का अड्डा बन गया है’, भाजपा विधायक के पुलिस स्टेशन में फायरिंग पर बरसे संजय राउत
मुंबई के नजदीक उल्हासनगर में भाजपा विधायक द्वारा पुलिस स्टेशन में शिवसेना नेता को गोली मारने के मामले पर राजनीति गरमा गई है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने घटना को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। बता दें गोलीबारी के आरोपी भाजपा विधायक समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
‘मंत्रालय और सीएमओ में भी होंगी ऐसी घटनाएं…’
उल्हासनगर में पुलिस स्टेशन में हुई गोलीबारी की घटना पर संजय राउत ने कहा ‘सीएम एकनाथ शिंदे के गृहनगर में गोलीबारी हुई है। विधायक ने खुलेआम कहा है कि शिंदे ने उन्हें गोली चलाने के लिए मजबूर कर दिया था…सीएम को इस्तीफा देना चाहिए। आज यह पुलिस स्टेशन में हो रहा है। जिस तरह से सीएमओ गुंडों का अड्डा बन गया है, मुझे डर है कि ऐसी घटनाएं मंत्रालय और सीएमओ में भी हो सकती हैं।’