नुकसान की भरपाई कर बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 278 अंक चढ़ा, निफ्टी 21850 के करीब
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार शुरुआती गिरावट के बावजूद हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। बुधवार को सेंसेक्स 277.98 (0.38%) अंकों की बढ़त के साथ 71,833.17 के स्तर पर जबकि निफ्टी 96.80 (0.45%) अंकों की मजबूती के साथ 21,840.05 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स में दिन के निचले स्तरों से 1000 से अधिक अंकों की बढ़त दर्ज की गई।
अमेरिका में अपेक्षा से अधिक महंगाई के आंकड़ों के बाद घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बड़ी बिकवाली दिखी थी। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की बढ़त के साथ 83.03 (अस्थाई) के भाव पर पहुंच गया।
एसबीआई के शेयरों में पांच प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई
बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में पांच प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई। अन्य पीएसयू बैंकों के शेयरों में भी खरीदारी दिखी। इससे बाजार को निचले स्तरों से छलांग मारने में सफलता मिली।
व्यापक बाजार की बात करें तो निफ्टी मिडकैप100 और निफ्टी स्मॉलकैप100 में एक-एक प्रतिशत मजबूत हुआ। बाजार में उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया वीआईएक्स (VIX) इंडेक्स 2 प्रतिशत फिसलकर 16 से नीचे पहुंच गया।