इन शिव मंत्रों के जाप से करें महाशिवरात्रि की शुरुआत, दोस्तों और रिश्तेदारों को भी भेजें
महाशिवरात्रि का पर्व इस वर्ष 8 मार्च 2024 को मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। महाशिवरात्रि के पावन मौके पर शिवजी और माता पार्वती की पूजा की जाती है। महाशिवरात्रि पर भक्त उपवास भी करते हैं। इस दौरान शिव मंदिरों, शिवालयों और ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए जाया जाता है।
महाशिवरात्रि के मौके पर शिव भजन और पवित्र शिव मंत्रों का जाप भी किया जाता है। इस महाशिवरात्रि के मौके पर आप भी उपवास कर सकते हैं। अगर उपवास नहीं कर पा रहे हैं तो शिव जी के भजन या मंत्रों के जाप के साथ उनका स्मरण करें। यहां भगवान शिव के कुछ शक्तिशाली और पवित्र मंत्र बताए जा रहे हैं, जिसे आप अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को महाशिवरात्रि के मौके पर भेज सकते हैं। महाशिवरात्रि पर दिन की शुरुआत इन शिव मंत्रों के जाप के साथ करें।
ऊँ ऐं नमः शिवाय
ऊँ जूं स:
ऊँ हौं जूं स:
ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्, मृत्योमुर्क्षीय मामृतात्।
ऐं ह्रीं श्रीं ‘ऊँ नम: शिवाय:’ श्रीं ह्रीं ऐं।