सोना 1130 रुपये उछलकर 67450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, जानें चांदी के दाम
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,130 रुपये बढ़कर 67,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। ये कीमतें मजबूत वैश्विक रुझानों के बाद बढ़ी हैं। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था बढ़ती मांग के कारण चांदी में भी उछाल आया। 1,100 रुपये की बढ़ोतरी के साथ इसकी कीमत 77,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 76,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने बताया, ‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें पिछले कारोबारी सत्र से 1,130 रुपये बढ़कर 67,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं।’ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 48 डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 2,202 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी भी 25.51 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 24.84 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।