सूखा राहत राशि को लेकर केंद्र के खिलाफ फिर धरने पर बैठे CM सिद्धारमैया, बोले- सौतेला व्यवहार हो रहा
बंगलूरू में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार सहित कई नेताओं ने केंद्र द्वारा दिए जाने वाले सूखा राहत राशि को लेकर रविवार को धरना दिया। राज्य सरकार का आरोप है कि केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है।
चोम्बू हाथ में लेकर विरोध जताया
खालीपन और धोखे का प्रतीक गोल पानी का बर्तन ‘चोम्बू’ हाथ में लेकर नेताओं ने केंद्र पर कर्नाटक के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। नेताओं का कहना है कि सूखे का सामना करने के लिए केंद्र सरकार ने पर्याप्त राहत राशि जारी नहीं की है।
राज्य के 226 तालुके सूखे पड़े
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की ओर से हमने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध किया। राज्य के 236 में से 226 तालुके सूखे पड़े हैं। वहीं, 48 लाख हेक्टेयर भूमि में फसल का नुकसान हुआ है। सूखा राहत के लिए 18,172 करोड़ रुपये की मांग की, लेकिन केंद्र सरकार ने केवल 3,454 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश दिया। वह भी तब जब राज्य ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।’