स्कूल में बच्चों का रोली टीका लगाकर होगा स्वागत, स्कूल संचालन के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश

लखनऊ:  यूपी में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल खुल गए हैं। 28 जून से बच्चे विद्यालय जाना शुरू कर देंगे। स्कूलों के संचालन को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।28 और 29 जून को बच्चे समर कैंप के लिए सुबह 7.30 बजे जब स्कूल पहुंचेंगे तो रोली टीका लगाकर उनका स्वागत किया जाएगा। मिड डे मील में उन्हें खीर और हलवा परोसा जाएगा।

28 और 29 जून को स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से 10 बजे तक होगा।वहीं, एक जुलाई से नियमित पढ़ाई के लिए स्कूल खुल जाएंगे और विद्यालय का समय सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा।

Related Articles

Back to top button