अखिलेश यादव बोले- लखनऊ में कमजोर हो गई सरकार, भाजपा में चल रही कुर्सी की लड़ाई
लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सरकार के मंत्री आपस में लड़ रहे हैं। जनता के लिए सोचने वाला कोई नहीं बचा है। शिक्षकों की डिजिटल अटेंडेंस का फैसला भी जल्दबाजी में लिया गया था। अभी इस फैसले को स्थगित किया गया है जब निरस्त किया जाएगा तो मांग पूरी होगी
उन्होंने कहा कि लखनऊ में सरकार कमजोर पड़ गई है इसलिए फैसले को टाला गया है। भाजपा के लोगों ने कुर्सी की लड़ाई में सब खत्म कर दिया। अखिलेश यादव बुधवार को मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी खुद स्वीकार कर रहे हैं कि दलाली हो रही है। ये लोग कमजोर पड़ गए हैं। उपचुनाव के कारण शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस का फैसला टाला गया है। इन लोगों ने कुर्सी के चक्कर में जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया है। प्रदेश में बाढ़ आई हुई है लेकिन उसकी किसी को फिक्र नहीं है। ये लोग घबरा गए हैं कि कहीं उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर ही चुनाव न हार जाएं।