100 बड़े शहरों में जल आपूर्ति और अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देगी केंद्र, जानें क्या कुछ खास
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेंद्र मोदी की अगुवाई में गठित नई सरकार का पहला बजट 23 जुलाई यानी आज पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों और बहुपक्षीय विकास बैंकों के साथ मिलकर 100 बड़े शहरों में जल आपूर्ति, सीवेज शोधन और ठोस कचरा प्रबंधन परियोजनाओं एवं सेवाओं को बढ़ावा देगी।
लोकसभा में बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं में सिंचाई के लिए शोधित जल के इस्तेमाल और आसपास के क्षेत्रों में तालाबों को भरने की भी परिकल्पना की जाएगी।उन्होंने आगे कहा, ‘राज्य सरकारों और बहुपक्षीय विकास बैंकों के साथ साझेदारी में हम 100 बड़े शहरों के लिए जल आपूर्ति, सीवेज शोधन और ठोस कचरा प्रबंधन परियोजनाओं और सेवाओं को बढ़ावा देंगे।’