एमपीसी के फैसलों के बाद और फिसला शेयर बाजार; सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 24200 के नीचे पहुंचा
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने और नरमी के रुख को वापस लेने के फैसले के बाद शेयर बाजार में कमजोरी दिखी। सुबह से ही कमजोर सेंसेक्स आरबीआई गवर्नर के एलान के बाद लगभग 300 अंक गिर गया, जबकि निफ्टी 24,200 के स्तर से नीचे चला गया।
गुरुवार को बैंक, ऑटो और रियल एस्टेट इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेट सेटिंग पैनल ने 4:2 के बहुमत से नीतिगत ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला किया। दास ने कहा, ‘हम बाजार की उम्मीदों और आरबीआई की नीतियों के बीच अच्छा तालमेल देख रहे हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक की नीतिगत बैठक से पहले ब्लूचिप इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। एमपीसी की ओर से आज भी मौजूदा ब्याज दरों को बनाए रखने की उम्मीद है। सुबह 9:20 बजे बीएसई सेंसेक्स 320 अंक या 0.40% की गिरावट के साथ 79,151 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 67 पॉइंट्स या 0.28% फिसलकर 24,230 पर कारोबार करता दिखा।