‘विधानसभा चुनाव में MVA को भाजपा विरोधी वोट नहीं मिलेंगे’; मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने किया दावा
मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का एलान होना बाकी है। इससे पहले प्रदेश के तमाम राजनीतिक दल अपने जनाधार को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि विपक्षी गठबंधन- महाविकास अघाड़ी (MVA) को भाजपा विरोधी वोट मिले हैं। उन्होंने कहा कि एमवीए का जनाधार बढ़ने की बातें बेबुनियाद हैं। ठाकरे ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार के नेतृत्व वाले संगठन को विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी वोट नहीं मिलेंगे।
महाविकास अघाड़ी का जनाधार नहीं बढ़ा है
राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी दल- शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और कांग्रेस को मोदी और शाह विरोधी वोट मिले। यही कारण है कि इन दलों का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव 2024 में बेहतर रहा। बकौल राज ठाकरे ‘महाविकास अघाड़ी का जनाधार बढ़ने की बातें बेबुनियाद हैं।’