इस रूट पर दिल्ली का सफर हुआ मुश्किल, 52 ट्रेनें निरस्त… 42 का बदला रूट

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल्ली का सफर आगामी कुछ दिन तक आसान नहीं होगा। बुधवार से पलवल रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य शुरू हो रहा है। इससे आगरा मंडल से होकर गुजरने वाली 118 यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। गतिमान, शताब्दी और ताज एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

इनका बदला रहेगा रूट
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल (अप व डाउन) अपने प्रारंभिक स्टेशन से 5 सितंबर से 16 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-अलवर-रेवाड़ी-अस्थल बोहर होकर संचालित होंगी।

निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन 6 से 17 सितंबर तक वाया गाज़ियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी। एर्नाकुलम से निजामुद्दीन तक चलने वाली गाड़ी 15 सितंबर को वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर चलेगी। गाड़ी संख्या (12621) चेन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली तक चलने वाली तमिलनाडु एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक बदले रूट वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर चलेगी।

12625 तिरुअनंतपुरम से नई दिल्ली तक चलने वाली केरला एक्सप्रेस 15 सितंबर को वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर चलेगी। कोंगु एक्सप्रेस 8 और 15 सितंबर को आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद-नई दिल्ली होकर चलेगी।

12688 चंडीगढ़-मदुरै जंक्शन एक्सप्रेस अपने 6, 9, 13 व 16 को मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी। 12779 गोवा एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर चलेगी। 12780 गोवा एक्सप्रेस 6 सितंबर से 17 सितबंर तक गाज़ियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट चलेगी।

14319 उज्जैनी एक्सप्रेस 5, 11 से 12 सितंबर मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी। गाड़ी 14310 उज्जैनी एक्सप्रेस 10, 11 और 17 सितंबर तक मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी।

14317 लक्ष्मीबाई नगर-योग नगरी ऋषिकेश- एक्सप्रेस सात सितंबर, 8, 14 और 15 सितंबर को मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी।14318 योग नगरी ऋषिकेश-लक्ष्मी बाई नगर एक्सप्रेस 6, 7, 13 व 14 सितंबर को मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी। चेन्नई से चलने वाली अंडमान एक्सप्रेस 5, 8, 11, 12 व 15 सितंबर तक मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर चलेगी।

Related Articles

Back to top button