सेक्स और अंतरंगता को लेकर युवाओ की सोच में बड़ा बदलाव-सर्वे में खुलासा, जानकर चौक जाएंगे आप भी

सेक्स और अंतरंगता को लेकर भारतीयों के नजरिए में बड़ा बदलाव सामने आया है. यह दावा डेटिंग ऐप बंबल की एक रिपोर्ट में किया गया है.

यह बदलाव कोरोना के चलते आय़ा है. वुमन फर्स्ट डेटिंग ऐप और सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म बंबल के सर्वे में कहा गया है कि भारत में बम्बल के यूजर बड़ी संख्या (34 फीसदी) में हैं और जब सेक्स की बात आती है, तो ये अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के युवाओं के मुकाबले ज्यादा प्रयोगधर्मी और एक्सप्लोर करने के प्रति खुला विचार रखते हैं.

बंबल की ‘इंटिमेसी इन अ पैंडेमिक; नामक रिपोर्ट में दावा किया है कि अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के मुकाबले भारत में बंबल यूजर्स की संख्या ज्यादा थी जिन्होंने खुल कर इस सब्जेक्ट पर बात की. रिपोर्ट में कहा गया कि करीब 34 फीसदी यूजर्स ने इस पर बात की.

यह जानकारी जुलाई में ऑस्ट्रेलिया, यूएस और यूके, कनाडा और भारत में बम्बल ऐप पर किए गए एक सर्वेक्षण और जून में पूरे भारत में 2,003 एकल वयस्कों के नमूने के साथ यूगोव द्वारा आयोजित एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण पर आधारित है.

Related Articles

Back to top button