तेज रफ्तार कार ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, हादसे में चालक गंभीर घायल व एक छात्र को भी लगी चोट

लखनऊ:लॉ मार्टिनियर बॉयज स्कूल की प्राइवेट वैन शुक्रवार सुबह सात बजे के लगभग आशियाना के बंगलाबाजार स्थित उद्यान हास्पिटल के पास से बच्चों को लेकर निकली ही थी कि तभी एल्डिको उद्यान गेट से निकली अनियंत्रित कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी।
हादसे में चालक और आगे बैठे छात्र को ज्यादा चोटें आईं जबकि पीछे बैठे छात्रों को मामूली चोटें लगी हैं। फिलहाल चालक का ट्रामा में नाजुक हालत में इलाज चल रहा है जबकि एक घायल छात्र का एल्डिको उद्यान हॉस्पिटल में इलाज कर घर भेज दिया गया। वहीं, अन्य छात्रों के परिजन मौके से उन्हें घर लेकर चले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार का पता लगाना शुरू कर दिया है।
लॉ मार्टिनियर बॉयज स्कूल में राजाजीपुरम निवासी विनय सिंह की वैन चलती है लेकिन शुक्रवार को वैन खराब थी जिसके चलते उन्होने अपनी सफेद प्राइवेट वैन भेजी थी। वैसे तो वैन सतपाल चलाता है लेकिन ये वाली वैन राजाजीपुरम निवासी प्रह्लाद लेकर गया था। वैन मालिक विनय ने बताया कि वैन सरोजनी नगर के नादर गंज से एक बच्चे को लेकर आशियाना आयी और फिर आशियाना के एल्डिको उद्यान से निकल कर कासा ग्रीन से बच्चों को बैठाकर निकली ही थी कि तभी जलकल ऑफिस के पास एल्डिको उद्यान के से निकली तेज रफ्तार कार ने वैन में टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चला रहा बुजुर्ग भाग निकला।
वैन की रफ्तार कम थी लेकिन तेज रफ्तार कार की टक्कर से वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी और इस दौरान चालक के सिर पर गहरी चोट लग गयी। जबकि बगल में बैठा सरोजनी नगर का रहने वाला नौवीं का छात्र श्रजन शिखर सिंह भी घायल हो गया। अन्य छात्रों को ज्यादा चोट नहीं पहुंची। राहगीरों व पास में मौजूद एल्डिको उद्यान के छात्रों के परिजनों ने तुरंत सभी को वैन से बाहर निकाला और नजदीकी उद्यान हास्पिटल ले गये।