हाईवे पर ट्रक से टकराई स्लीपर बस…चालक को आई झपकी, मच गई चीख-पुकार; 24 लोग घायल और दो की हालत गंभीर

फिरोजाबाद: शिकोहाबाद में सवारियों को लेकर पश्चिम बंगाल से वृंदावन जा रही स्लीपर कोच बस बुधवार को नेशनल हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में 24 सवारियां घायल हो गईं। दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से दुर्घटना हुई है।
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ चौबीस परगना के थाना देवगंगा, गांव कोलसुर से करीब 60 सवारियों को लेकर एक स्लीपर बस वृंदावन जा रही थी। चालक विश्वजीत निवासी कोलकाता चला रहा था। उसके साथ कंडक्टर अंबस अली निवासी कोलकाता भी था। बस सवारियों को लेकर बुधवार सुबह पांच बजे करीब थाना मक्खनपुर क्षेत्र के अंतर्गत पायनियर पुल पर पहुंची।
तभी बस के चालक को झपकी आ गई। इसके चलते बस हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से तेजगति से जा टकराई। बस में सवार 24 सवारियां घायल हो गईं। जानकारी पर थाना मक्खनपुर एवं शिकोहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
हादसे में ये लोग हुए घायल
तपस मंडल (58) निवासी शूब्रा रतनपुर नॉर्थ चौबीस परगना, तरूण विश्वास (54) निवासी बैगजोला वोस्ट बदुरिया कोलसुर, रीता पॉल (24) निवासी गांव कलसुर, तपोसीगेन (60), सपना मंडल (52), मिनमोये मंडल (7), तपस मंडल (36) निवासी गांव कालसुर देवगंगा, प्रिया जोनाखेड़ा (15), पापिया खेड़ा (33), सुदीपा खेड़ा (26), सोमिल खेड़ा (48), शिक्षा भावक (54), दीनबंधू भावक (64), प्रीतम खेड़ा (24), शू कुमार मंडल (75), तपती मंडल (64), प्रसंजित खारा एवं गोविंद मंडल (50) समेत अन्य सवारियां घायल हुई हैं। जिनको संयुक्त चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया।