KKR के बाद अब RCB ने घरेलू पिच पर उठाए सवाल, कार्तिक बोले- हमें हमारी मांग के अनुकूल पिच नहीं मिली

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अब तक पांच में से दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ये दोनों मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए थे, जो कि आरसीबी का घरेलू मैदान है। आरसीबी का अपने घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड कभी अच्छा नहीं रहा है और आंकड़े इसकी गवाही है। बेंगलुरु की टीम ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 93 मैच खेले हैं और उसमें से सिर्फ 43 जीते हैं, जबकि 45 में टीम को हार मिली है। एक मैच टाई रहा और चार का कोई नतीजा नहीं निकला। अब आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक ने घरेलू मैदान की ही पिच पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच की मांग करने के बावजूद इस सत्र में उनकी टीम को चिन्नास्वामी स्टेडियम में चुनौतीपूर्ण पिच मिली हैं। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी ईडन गार्डेन्स की पिच पर सवाल खड़े किए थे।
चिन्नास्वामी पर दो मैचों में रन नहीं बना सकी आरसीबी की टीम
कार्तिक ने कहा कि टीम मैनेजमेंट इस मामले में जल्द ही क्यूरेटर से बात करेगा। मौजूदा सत्र में आरसीबी के बल्लेबाज पिच धीमी होने के कारण अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालांकि, उन्होंने जिसके खिलाफ खेला, उसके बल्लेबाज जरूर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसीबी की टीम ने आठ विकेट पर 169 रन और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट पर 163 रन बनाए।
‘घरेलू परिस्थितियों का लाभ नहीं मिल रहा’
कार्तिक का मानना है कि उनकी टीम को घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिलना चाहिए था। यहां की पिच पर आमतौर पर बड़े स्कोर बनते रहे हैं। कार्तिक ने कहा, ‘पहले दो मैच में हमने अच्छी पिच तैयार करने के लिए कहा था, लेकिन हमें इस तरह की पिच मिली जिस पर बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण था। हमने परिस्थितियों के मुताबिक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन हमें क्यूरेटर से बात करनी होगी। हमें पूरा भरोसा है कि वह अपना काम अच्छी तरह से करेंगे।’