एक दिन की राहत के बाद शेयर बाजार फिर फिसला; सेंसेक्स 581 अंक टूटा, निफ्टी 24150 से नीचे
रिजर्व बैंक बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की ओर से रेपो रेट को स्थिर रखने व खाद्य मुद्रास्फीति पर चिंता जाहिर करने के बाद गुरुवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 581.79 अंक या 0.73 प्रतिशत टूटकर 78,886.22 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 669.07 अंक या 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,798.94 अंक तक चला गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 180.50 अंक या 0.74 प्रतिशत गिरकर 24,117 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 217.8 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरकर 24,079.70 अंक तक गया।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लगातार नौवीं मौद्रिक नीति समीक्षा बैंठक में प्रमुख ब्याज दर और अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया। आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि वह खाद्य मुद्रास्फीति की उच्च दर को नकार नहीं सकता और उसे इसकी रोकथाम के लिए सतर्क रहना होगा।
मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी), जिसमें तीन आरबीआई और तीन बाहरी सदस्य शामिल हैं, ने महंगाई पर चिंता जाहिर करते हुए रेपो दर को 6.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में एशियन पेंट्स, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा स्टील सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में रहे।
इसके अलावा टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग बढ़त में रहे जबकि सोल और टोक्यो नुकसान में रहे।