तमिलनाडु: छात्रा की मौत के बाद गुस्से में प्रदर्शनकारी, स्कूल में की तोड़फोड़ व बसों को किया आग के हवाले

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में रविवार को हिंसा भड़क गई। मामला एक छात्रा की आत्महत्या के बाद हो रहे प्रदर्शन के बाद बढ़ा।छात्रा की मौत से नाराज लोग बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और स्कूल तोड़फोड़ की।

प्रदर्शनकारी यहां भी नहीं रुके और उन्होंने स्कूल बसों को आग के हवाले कर दिया।बता दें की छात्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि मरने से पहले उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

छात्रा की मौत के बाद उसके माता-पिता, रिश्तेदार और कुड्डालोर जिले के वेप्पुर से दूर उसके गांव पेरियानासलूर के लोग न्याय की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 राज्य के डीजीपी सिलेंद्र बाबू ने बताया कि भीड़ को रोकने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। पूरे इलाके में 500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया, पहले सभी शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने हमला करना शुरू कर दिया।

Related Articles

Back to top button