उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर क्लोजिंग; सेंसेक्स 351 अंक चढ़ा, निफ्टी 22500 के पार
वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को शेयर बाजार में जबरदश्त एक्शन दिखा। उतार-चढ़ाव के बाद बेंचमार्क इंडेक्स नई ऊंचाइयों पर बंद हुए। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स पहली बार 350.81 (0.47%) अंकों की मजबूती के साथ 74,227.63 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 80.00 (0.36%) अंक मजबूत होकर नई ऊंचाई पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान वेदांता के शेयरों में चार प्रतिशत का उछाल दिखा वहीं डाबर के शेयर पांच प्रतिशत तक टूट गए।
निफ्टी बैंक, ऑटो और वित्तीय सेवाओं के शेयर हरे निशान पर बंद हुए
व्यापक बाजार की बात करें तो निफ्टी नेक्स्ट फिफ्टी और निफ्टी मिड कैप फिफ्टी में मामूली गिरावट को छोड़ दें तो बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। इंडिया VIX 1.34% (0.15) घटकर 11.22 पर आ गया। निफ्टी के अलग-अलग सेक्टर की बात करें तो निफ्टी बैंक, ऑटो और वित्तीय सेवाओं के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी आईटी, निफ्टी प्राइवेट बैंक और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, निफ्टी एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक में गिरावट दिखी। निफ्टी रियल्टी, हेल्थकेयर और निफ्टी ऑयल एंड गैस भी लाल निशान पर बंद हुआ।