उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में फिर छलांग; सेंसेक्स 242 अंक मजबूत, निफ्टी 21350 के करीब
घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को सपाट शुरुआत के बाद फिर बड़ा उतार-चढ़ाव दिखा। हालांकि शुरुआती सुस्ती के बावजूद बाजार हरे ठीक-ठाक बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी लौटी। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई सेंसेक्स 241.86 (0.34%) अंकों की बढ़त के साथ 71,106.96 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 94.36 (0.44%) अंक मजबूत होकर 21,349.40 के स्तर पर बंद हुआ।
विप्रो के शेयरों में छह प्रतिशत की मजबूती आई
आईटी शेयरों में खरीदारी और अमेरिकी बाजारों के सकारात्मक रुख के बाद भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों में विप्रो छह प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स शेयरों में एक रहा। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, मारुति, टाटा स्टील, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो और जेएसडब्ल्यू के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए। दूसरी ओर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
यूरोपियन बाजारों में मिला-जुला रुख दिखा, अमेरिकी बाजार मजबूत
एशियाई बाजारों में टोक्यो बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि सियोल, शंघाई, हांग-कांग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपियन बाजारों में मिला जुला रुख दिखा जबकि अमेरिकी बाजार हरे निशान पर बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर बंद हुआ।
गुरुवार को एफआईआई ने बाजार में 1636.19 करोड़ रुपये की बिकवाली की
स्टॉक एक्सचेंक के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को बाजार में 1,636.19 करोड़ रुपये की बिकवाली की। गुरुवार को सेंसेक्स 358.79 अंकों यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70,865.10 के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी गुरुवार को 104.90 अंकों यानी 0.50% की मजबूती के साथ 21,555.05 के स्तर पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के सकारात्मक रुझानों और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के बाद हफ्ते में पहली बार रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त के साथ 83.15 रुपये पर बंद हुआ।