‘एआई बनेगा भारत की ग्रोथ का इंजन’, मुंबई टेक वीक 2025 में आकाश अंबानी का कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर बड़ा बयान

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल) के चेयरमैन आकाश अंबानी ने एआई पर बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने एआई या कृत्रिम बुद्धिमत्ता को इस पीढ़ी का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव बताया है। आंकाश अंबानी ने यह बात जियो वर्ल्ड सेंटर में मुंबई टेक वीक 2025 के दौरान कही।

एआई भारत के आर्थिक विकास मुख्य चालक साबित होगा: आकाश अंबानी
जियो वर्ल्ड सेंटर में मुंबई टेक वीक 2025 में बोलते हुए अंबानी ने कहा कि एआई भारत के आर्थिक विकास का इंजन साबित होगा। आने वाले वर्षों में इससे 10 प्रतिशत या दोहरे अंकों की जीडीपी वृद्धि दर हासिल करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान ड्रीम11 के सीईओ हर्ष जैन के साथ एक फायरसाइड चैट के दौरान अंबानी ने भविष्य को आकार देने के लि एआई को महत्वपूर्ण बताया।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि एआई सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव है जिसे हमने अपने जीवनकाल में अब तक देखा है।” अंबानी ने कहा कि मेरे विचार से यह वह इंजन है जो भारत को निकट भविष्य में 10 प्रतिशत या दोहरे अंकों की वृद्धि दर से बढ़ने में सक्षम बनाएगा।

एआई, अनुसंधान और कुशल प्रतिभा पर ध्यान देने की जरूरत
आरजेआईएल के चेयरमैन ने कहा कि भारत को एआई में अग्रणी बनाने के लिए तीन मूलभूत क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिए ये हैं- एआई इंफ्रास्ट्रक्चर, अनुसंधान व विकास, और कुशल प्रतिभा। उन्होंने कहा कि भारत के डिजिटल परिवर्तन के लिए विश्व स्तरीय एआई इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना जरूरी है।

Related Articles

Back to top button