“पाकिस्तान इंडिया एयरफोर्स के 8 और फाइटर विमानों को गिरा सकता था”: एयर मार्शल सोहेल
कंगाली और भूखमरी के कगार पर आ चुके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भले ही कह रहे हों कि भारत से पाकिस्तान ने तीन युद्ध लड़े और उसे सबक मिल चुका है.
पाकिस्तान की नौबत दिवालिया होने की आ चुकी है, शहबाज शरीफ भारत के साथ शांति चाहते हैं ऐन मौके पर पाकिस्तान के पूर्व वायु सेना चीफ एयर मार्शल सोहेल अमन ने बालाकोट हमले का वाकया याद कर पाक एयरफोर्स की शेखी बघारी है.
पूर्व वायु सेना चीफ एयर मार्शल सोहेल अमन ने लाहौर में एक कार्यक्रम में कहा कि उस वक्त पाकिस्तान इंडिया एयरफोर्स के 8 और फाइटर विमानों को गिरा सकता था. सोहैल अमन का दावा है कि पाकिस्तान टेंशन बढ़ाना नहीं चाहता था.
लोग आटे के लिए सड़कों पर लड़ रहे हैं. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार मात्र 4.5 अरब डॉलर बच गया है. पाकिस्तान के पीएम मदद की आस में दुनिया के देशों का चक्कर लगा रहे हैं और अपनी झोली फैला रहे हैं. डॉलर के अभाव में पाकिस्तान उस गेहूं को भी नहीं खरीद पा रहा है जो बंदरगाह में जहाजों पर खड़ा है.