लखीमपुर पहुंचने वाले है अखिलेश यादव, लखनऊ से बहराइच रवाना हुईं प्रियंका गांधी
सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर हिंसा पर सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार से स्टेटस रिपेार्ट मांग ली है। सर्वोच्च अदालत ने सरकार से पूछा है कि आठ लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है।
इस घटना के बाद अब तक किस-किसके खिलाफ और क्या कार्रवाई की गई है। उधर, प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव से कराने का फैसला किया है। जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन करते हुए प्रदेश सरकार ने मामले में दो महीने में रिपेार्ट देने को कहा है।
उधर, आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा नेता सतीश चंद मिश्रा समेत कई अन्य नेता लखीमपुर पहुंचने वाले हैं। लखीमपुर हिंसा को लेकर यूपी में लगातार चौथे दिन सियासी हलचल मची हुई है। इस बीच प्रियंका गांधी ने लखनऊ में माता देवी के मंदिर में दर्शन किया और बहराइच के लिए रवाना हो गईं। वहां वह लखीमपुर के पीड़ित किसान परिवार से मुलाकात करेंगी। उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखीमपुर पहुंचे हैं।
-प्रियंका गांधी बहराइच के लिए निकलीं, पीड़ित किसान परिवार से मिलेंगी
-प्रियंका गांधी ने लखनऊ कैंट के माता देवी मंदिर में दर्शन किया
-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फिर की केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग
-अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर को लेकर लखनऊ से दिल्ली तक निष्क्रियता दिखी
-लखीमपुर हिंसा पर अखिलेश यादव बोले-बीजेपी को सत्ता का दंभ हो गया है, सरकार को कछ नज़र नहीं आ रहा है
-सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखीमपुर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित किसान परिवार से मुलाकात की
-सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर हिंसा पर अब तक हुई कार्रवाई के बारे में यूपी सरकार से स्टेटस रिपेार्ट मांगी
-सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार से पूछा कि आठ लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है