अलीगढ़ की बेटी का कमाल, अरीबा ने सिल्वर पर साधा निशाना, 10 साल में मिले 36 मेडल

अलीगढ़: उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय निशानेबाजी (स्कीट) प्रतियोगिता में अरीबा खान ने सिल्वर मेडल पर निशाना साधा। वह 10 साल में 21 अंतरराष्ट्रीय समेत 36 मेडल जीत चुकी हैं। 26 जनवरी को उन्हें रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार दिया जा चुका है।

उत्तराखंड में शहर की निशानेबाज अरीबा खान ने शानदार प्रदर्शन किया। पूर्व निशानेबाज मोहम्मद खालिद खान व फातिमा मरियम की बेटी अरीबा ने वर्ष 2013 में दिल्ली में आयोजित यूपी स्टेट चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते थे। उन्होंने वर्ष 2017 में फिनलैंड में स्वर्ण पदक, वर्ष 2018 में जूनियर वर्ल्ड कप जर्मनी में टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वर्ष 2019 में फिनलैंड में रजत पदक जीता। वर्ष 2021 में लीमा पेरु में टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

अरीबा ने कहा कि उनका लक्ष्य ओलंपिक में हिस्सा लेकर स्वर्ण पदक जीतना है और भारत का नाम रोशन करना है। वे पिछले 10 सालों में 21 अंतरराष्ट्रीय, 12 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर लगभग 36 पदक जीत चुकी हैं। खालिद खान ने कहा कि बेटी अरीबा शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button